SDP College for Women holds various competitions under the Voters Awareness Campaign

SDP College for Women holds various competitions under the Voters Awareness Campaign

Under the supreme guidance of Sh. Balraj Kumar Bhasin, President, SDP Sabha (Regd) and College Managing Committee, Slogan Writing, Rangoli Making and Mehndi competitions were held under the Voters Awareness Campaign by the department of NSS, SDP College for Women, Ludhiana on 21st October, 2023. Students participated in these competitions enthusiastically and raised slogans ‘Vote for a better India’, ‘My vote, My right’ etc. Students were also apprised of online voter registration by filling Form 6. On this occasion nodel officer Mr. Kuldeep Kumar was also present. Ms. Sudesh Bhalla, Offg. Principal highlighted the significance of the Right to Vote. She also appreciated the efforts done by the students and the Department of NSS.

Results:

Rangoli Making Competition

Ist Ridhi

Slogan Writing Competition

Ist Diya

Mehndi Competition

Ist Bhawna

एस.डी.पी कॉलेज फॉर विमैन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 स्थानीय एस.डी.पी.कॉलेज फॉर विमैन में सभाध्यक्ष श्री बलराज कुमार भसीन जी की प्रेरणा से कॉलेज के एन.एस.एस विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नारा लेखन, रंगोली बनाने और मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 'बेहतर भारत के लिए ‘वोट करें', 'मेरा वोट, मेरा अधिकार' आदि नारे लगाए। छात्राओं को फॉर्म 6 भरकर ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यकारिणी प्राचार्या श्रीमती सुदेश भल्ला ने मतदान के अधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं और एन.एस.एस विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।
परिणाम:
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम- रिद्धि
नारा लेखन प्रतियोगिता
प्रथम- दीया
मेहंदी प्रतियोगिता
प्रथम- भावना