SDPian secures 6th University Position and bring laurels to College

 SDPian secures 6th University Position and bring laurels to College

SDP College for Women is proud to announce the outstanding performance of its students in the recent BCA Ist semester, B.Com IIIrd and Vth semester examinations held in December 2023. Km. Ranjana Rani of BCA Ist sem clinched sixth position in Panjab University, Chandigarh, fourth position in District Ludhiana and first position in college by scoring 100% marks in Mathematics and 361/400 (90.25%) marks in aggregate whereas Km. Sonam Mishra bagged second position in college by getting 345/400 (86.25%) marks followed by Km. Ekta Yadav who stood third in college by obtaining 342/400 (85.5%) marks. Moreover, Km. Priyanka of B.Com IIIrd sem grabbed first position in College by obtaining 485/600 (80.83%) marks whereas Km. Isha Sharma bagged second position in College by scoring 461/600 (76.83%) marks followed by Km. Sapna who got 460/600 (76.67%) marks and stood third in College. Furthermore, Km. Savita of B.Com Vth sem clinched first position in College by obtaining 468/600 (78%) marks whereas Km. Suman received second position in College by scoring 467/600 (77.83%) marks followed by Km. Sonia who got 459/600 (76.5%) marks and stood third in College. The students accredited their success to their hard work, the unwavering support of their families, and the commitment of the faculty members at SDP College. Sh Balraj Kumar Bhasin, President, SDP Sabha (Regd.) and Dr. Neetu Handa, Principal applauded the hard work of students and admired the dedication of the departmental staff in achieving excellent results. Dr. Neetu Handa, Principal also wished good luck to all the students for their future endeavours.


एस.डी.पी कॉलेज की छात्राओं ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में कॉलेज का नाम किया रौशन

परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

यह बड़े गर्व की बात है कि पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बी.सी.ए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में कुमारी रंजना रानी ने 361/400 (90.25%) अंकों के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में 6वां और लुधियाना जिले में चौथा स्थान हासिल किया। उसने गणित में भी 100% अंक हासिल किए। साथ ही, कुमारी सोनम मिश्रा ने 345/400 (86.25%) अंक हासिल कर कॉलेज में दूसरा स्थान हासिल किया और कुमारी एकता यादव ने 342/400 (85.5%) अंक हासिल कर कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही बी.कॉम तृतीय और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित किया गया है जिसमे बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर की कुमारी प्रियंका ने 485/600 (80.83%) अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कुमारी ईशा शर्मा ने 461/600 (76.83%) अंक प्राप्त करके कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसके बाद कुमारी सपना को 460/600 (76.67%) अंक मिले और वह कॉलेज में तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा बी.कॉम पांचवें सेमेस्टर की कुमारी सविता ने 468/600 (78%) अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया  जबकि कुमारी सुमन ने 467/600 (77.83%) अंक प्राप्त करके कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसके बाद कुमारी सोनिया को 459/600 (76.5%) अंक मिले और वह कॉलेज में तीसरे स्थान पर रही। बी.सी.ए प्रथम, बी.कॉम तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, अपने परिवारों के अटूट समर्थन और एस.डी.पी कॉलेज के प्रवक्ताओं की प्रतिबद्धता को दिया। सभाध्यक्ष श्री बलराज कुमार भसीन, डॉ. नीतू हांडा, प्रिंसिपल तथा समस्त प्रवक्ताओं ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं