Under the sole inspiration of Sh Balraj Kumar Bhasin, President, SDP Sabha and College Managing Committee and as per the instructions of Higher Education Department, a seminar, to celebrate the ‘Cyber Jaagrookta Diwas’ was organized by the Department of Computer Science, SDP College for Women, Ludhiana. To mark the day, Ms. Jaspreet Kaur, Assistant Professor in Computer Science, SDP College, made the students aware of the cyber security. She also highlighted the need to increase cyber hygiene, for the prevention of cybercrimes. Dr. Ravi Kant, Principal appreciated the efforts done by the Department of Computer Science.
एसडीपी कॉलेज फॉर विमेन ने 'साइबर जागरुकता दिवस' पर संगोष्ठी का आयोजन किया
एसडीपी सभा एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बलराज कुमार भसीन की प्रेरणा से एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एसडीपी कॉलेज, लुधियाना के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा 'साइबर जागरुकता दिवस' मनाने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीपी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस में सहायक प्रोफेसर सुश्री जसप्रीत कौर ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर स्वच्छता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। डॉ. रविकांत, प्राचार्य ने कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।