SDP College for Women celebrates ‘World Health Day’ (12-04-2023)
 
Under the sole inspiration of Sh Balraj Kumar Bhasin, President, SDP Sabha and College Managing Committee, World Health Day was celebrated by the Department of Home Science and Physical Education. On this occasion, an extension lecture was organized wherein the students were sensitized to remain healthy by eating nutritious food, fruits and vegetables by Dr. Arun Prabha; HOD, Dept. of Home Science. It was followed by a speech on the topic " Importance of Yoga and General Exercises in Daily Life" by Ms. Minakshi; HOD, Dept. of Physical Education. The purpose of this lecture was to raise awareness about the ongoing health issues that concern people around the world. Students attended this lecture enthusiastically. In the end, Offg. Principal, Ms. Sudesh Bhalla, addressed the students on the alarming increase of diseases and suggested to follow a healthy lifestyle to prevent themselves from such diseases. Further, she appreciated the efforts done by the Department of Home Science and Physical Education.
 
एस.डी.पी.कॉलेज फॉर विमैन लुधियाना ने मनाया 'विश्व स्वास्थ्य दिवस'  
दिनांक 12-04-2023 स्थानीय एस.डी.पी.कॉलेज फॉर विमैन में सभाध्यक्ष श्री बलराज कुमार भसीन जी की प्रेरणा से कॉलेज के गृह विज्ञान और शारीरिक शिक्षा विभाग ने ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर व्याख्यान का आयोजन किया I 
इस अवसर पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. अरुण प्रभा, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग  ने छात्राओं को पौष्टिक भोजन, फल व सब्जियां खाकर स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया। 
इसके बाद सुश्री मिनाक्षी, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा "योग का महत्व और दैनिक जीवन में सामान्य व्यायाम" विषय पर भाषण दिया गया I
छात्राओं ने इस व्याख्यान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस व्याख्यान का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को चिंतित करने वाले चल रहे स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह भी दी गई।
प्रिंसीपल श्रीमती सुदेश भल्ला ने गृह विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की I