SDP College for Women organises an Extension Lecture on ‘Resume Writing and Employability Skills’ (21-04-2023)

SDP College for Women organises an Extension Lecture on ‘Resume Writing and Employability Skills’

Under the inspiration and guidance of Sh. Balraj Kumar Bhasin, esteemed President, S.D.P. Sabha and College Managing Committee, an Extension lecture on ‘Resume Writing and Employability Skills’ was organised by the Career Guidance and Counselling Cell, SDP College for Women, Ludhiana. Ms. Shilpa Miglani Narang, Training and Placement Officer, GNIMT, Ludhiana, was the resource person. She enriched the knowledge of students by telling them the ways to write resume and employability skills including preparation of Interview. All the students attended this lecture attentively. Ms. Sudesh Bhalla, Offg. Principal gave a Vote of Thanks to the Guest of Honour for her valuable guidance. She also appreciated the efforts of the Department for organizing this event.

 

 

 

 

 एस.डी.पी.कॉलेज फॉर विमैन लुधियाना में 'रेज्यूमे राइटिंग एंड एंप्लॉयबिलिटी स्किल्स' पर विस्तार व्याख्यान का किया आयोजन

दिनांक 20 अप्रैल, 2023 स्थानीय एस.डी.पी.कॉलेज फॉर विमैन में सभाध्यक्ष श्री बलराज कुमार भसीन जी की प्रेरणा से कॉलेज के करियर गाइडेंस एंड काउंसिलिंग सेल द्वारा 'रेज्यूमे राइटिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स' पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया।

प्रमुख वक्ता के रूप में  श्रीमती शिल्पा मिगलानी नारंग, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, जीएनआईएमटी, लुधियाना उपस्थित हुई ।

उन्होंने साक्षात्कार की तैयारी सहित रिज्यूमे लिखने के तरीके और रोजगार कौशल के बारे में बताकर छात्राओं के ज्ञान को समृद्ध किया। इस व्याख्यान में सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रिंसीपल श्रीमती सुदेश भल्ला ने प्रमुख वक्ता द्वारा छात्राओं को अमूल्य जानकारी देने पर धन्यवाद किया तथा छात्राओं को उनके सुझावों को अपनाकर भविष्य में सफल मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए करियर गाइडेंस एंड काउंसिलिंग सेल के प्रयासों की भी सराहना की।